• 06/08/2024

भारत में 30 लाख लोगों को कुत्तों ने काटा, सबसे ज्यादा शिकार हुए बच्चे… शहरों में आतंक का माहौल

भारत में 30 लाख लोगों को कुत्तों ने काटा, सबसे ज्यादा शिकार हुए बच्चे… शहरों में आतंक का माहौल

Follow us on Google News

बीजेपी के लोकसभा सांसद अतुल गर्ग ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कुत्तों के काटने के मामले को उठाया़। भारत में 30.5 लाख लोगों को कुत्तों ने काटा है, जिसके कारण अब 286 लोगों की मौत हो गई है। गाजियाबाद विधायक ने इस बात पर जोर दिया कि किसी पर कु्त्ते द्वारा हमला किया जाता है, तो कोई भी डॉग लवर्स हस्‍तक्षेप नहीं करते हैं।

 

उन्‍होंने कहा इन घटनाओं के लिए कुत्‍तोंं के मालिकों को जिम्‍मेदार ठहराया जा सकता है। सांसद अतुल गर्ग ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कहा कि भारत में 30 लाख से ज्यादा लोगों को कुत्तों ने काटा। इसमें 286 लोगों की मौत हुई है।

 

गाजियाबाद के सांसद ने इस मामले में एक समिति गठित करने का अनुरोध किया क्योंकि पहले भी कानून बनाए गए हैं और उन पर पुनर्विचार किया गया है। उन्होंने कहा, “बच्चे खेल नहीं सकते, शहर में आतंक का माहौल बना हुआ है। इसलिए मेरा अनुरोध है कि एक समिति बनाई जाए और मामले को उठाया जाए।