• 11/07/2022

भूकंप : छत्तीसगढ़ के इस इलाके में डोली धरती, सहम गए लोग

भूकंप : छत्तीसगढ़ के इस इलाके में डोली धरती, सहम गए लोग

Follow us on Google News

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के कोरिया में आज सुबह भूकंप (Earthquake) के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी क्षमता 4.3 आंकी गई। भूकंप का केन्द्र बैकुंठपुर के आस-पास का इलाका था। भूकंप से किसी भी तरह की जान-माल हानि की कोई सूचना नहीं है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह तकरीबन 8 बजकर 10 मिनट पर बजे सरगुजा संभाग के बैकुंठपुर और आसपास के इलाके में लोगों ने हल्के झटके महसूस किया। इससे पहले कि लोगों के कुछ समझ में आ पाता Earthquake शांत हो गया। वहीं कुछ लोग घबरा कर घर से बाहर निकल आए।

इसे भी पढ़ें : होटल में ठहरे पिता-पुत्र की गला रेतकर हत्या, डबल मर्डर से मचा हड़कंप

Earthquake का केंद्र बैकुंठपुर से पश्चिम-उत्तर दिशा में 16 किमी दूर और जमीन से 10 किमी अंदर बताया जा रहा है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के मुताबिक मणिपुर में भी आज Earthquake के कई झटके महसूस किए गए थे।

इसे भी पढ़ें : विजय माल्या को अवमानना केस में 4 माह की सजा, यह है मामला