• 02/12/2022

ED BIG BREAKING : CG के बड़े ब्यूरोक्रेट को ED ने किया गिरफ्तार, प्रदेश में मचा हड़कंप


Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई की चर्चा है। खबरों के मुताबिक ईडी की टीम ने प्रदेश के एक बड़े अधिकारी को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद प्रदेश के प्रशासनिक हल्कों में हड़कंप मच गया है। ED ने अधिकारी को कोर्ट में पेश कर दिया है और पूछताछ के लिए न्यायालय से 10 दिन की रिमांड मांगी है।

छत्तीसगढ़ में कोल घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी ने छत्तीसगढ़ के एक बड़े ब्यूरोक्रेट को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक ईडी को 500 करोड़ से ज्यादा की अनियमितता मिली है। अधिकारी से ईडी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। इसके पहले आईटी की टीम ने भी अधिकारी के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी।

आपको बता दें ईडी की टीम ने 11 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में एक साथ कई जगह दबिश दी थी। ईडी की टीम ने कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी उनके रिश्तेदारों, IAS अधिकारियों समीर विश्नोई, जेपी मौर्या और रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के अलावा कुछ कारोबारियों के यहां छापा मारा था। छापे के दौरान रानू साहू मौजूद नहीं थी, जिसके बाद ईडी की टीम ने उनके बंगले को सील कर दिया था। हालांकि दो दिन बाद रानू साहू ने ईडी को पत्र लिखकर मेडिकल इमरजेंसी की वजह से हैदराबाद में होना बताया था। बाद में ईडी ने कलेक्टर बंगला सहित उनके दफ्तर में छापा मारा था।

ईडी की टीम ने छापे के बाद छत्तीसगढ़ में बड़े कोल घोटाले का पर्दाफाश किया था। इसके साथ ही ईडी ने IAS समीर विश्नोई, लक्ष्मीकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। छापे के दौरान फरार कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने कुछ दिनों बाद रायपुर की कोर्ट में सरेंडर किया था। जहां ईडी की टीम ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल सभी अभी रायपुर जेल में बंद हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में ईडी की टीम ने ये 5 वीं गिरफ्तारी की है।

इसे भी पढ़ें : CG में बड़ा हादसा : मुरुम खदान धंसने से 7 की मौत, दर्जन भर दबे होने की आशंका, राहत-बचाव कार्य जारी