• 26/07/2022

ED पूछताछ : कांग्रेस के विरोध पर बोले संबित पात्रा – सोनिया जी हमें कबूलनामा चाहिए, हंगामा नहीं

ED पूछताछ : कांग्रेस के विरोध पर बोले संबित पात्रा – सोनिया जी हमें कबूलनामा चाहिए, हंगामा नहीं

Follow us on Google News

द तथ्य डेस्क। सोनिया गांधी से ED द्वारा की जा रही पूछताछ को लेकर देशभर में कांग्रेस द्वारा किए जा रहे हंगामा पर संबित पात्रा ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि यदि आपने गलत नहीं किया है तो डरने की जरूरत ही नहीं है। उन्होने कहा कि सोनिया जी से हमें कबूलनामा चाहिए, हंगामा नही। उन्होने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य सरकार दूरबीन लगाकर देखती है कि ED कहां जा रही है!

इसे भी पढ़ेंः BIG BREAKING : राहुल गांधी को पुलिस ने लिया हिरासत में, बोले – हमें गिरफ्तार करके भी चुप नहीं करा पाओगे

हर घर तिरंगा कार्यक्रम में शामिल होने आज राजधानी रायपुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा। ईडी की कार्रवाई का विरोध करने पर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है। एक प्रेसवार्ता में संबित पात्रा ने कहा कि यहां के कांग्रेसी नेता कहते हें कि केन्द्र के ईशारे पर गली-गली में ईडी की टीम घूम रही है। पात्रा ने कहा कि जो कहते हैं कि गली-गली में ईडी वाले घूम रहे हैं वो डरते हैं। यदि आपने पाप नहीं किया तो किस बात का डर, किस बात की चिंता! मगर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता तो दूरबीन लगाकर देखते हैं कि ईडी कहां जा रही है! उन्हें अब आत्मग्लानी है, पता है कि एक न एक दिन पकड़ा जाना है। इसीलिए देखते हैं कि ईडी कहां जा रही है। पात्रा ने कहा कि ये नया भारत है, घपला किया है तो डरना तो पड़ेगा ही।

इसे भी पढ़ेंः अब यहां सिपाही, ड्राइवर की ट्रक से कुचलकर हत्या, यह है मामला…

केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय एजेंसियों के गलत इस्तेमाल के आरोप पर संबित पात्रा ने कहा कि चोर कब कहता है कि मैं चोर हूं या मैने चोरी की है। पात्रा ने कहा ये तो आदिकाल से चला आ रहा है कि कोई भी चोर यह नहीं कहता है कि वो चोर है। पकड़े जाने पर हर चोर का एक ही जवाब होता है कि वो निर्दोष है उसे फंसाया जा रहा है। मगर अब यह नया भारत हैं। यहां जांच तो होगी, चोरी पकड़ी गई है तो कार्रवाई तो होगी ही। संबित पात्रा ने नेशनल हैराल्ड केस का जिक्र करते हुए कहा हम तो चाहते हैं कि सोनिया गांधी खुद ईडी के कार्यालय जाएं और बताएं कि कैसे 5000 करोड़ का गबन किया। कैसे इस साजिश को अंजाम दिया गया। कौन लोग इसके पीछे थे। कांग्रेस ईडी का मतलब एंटाइटलमेंट ऑफ़ डकैती समझती है।

इसे भी पढ़ेंः ईडी के 50 सवाल, सोनिया गांधी की आज दूसरी पेशी