- 30/10/2023
ED: अरविंद केजरीवाल को ईडी ने जारी किया नोटिस, कथित शराब घोटाले मामले में 2 नवंबर को किया तलब


कथित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने दिल्ली के मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया है। ईडी ने मुख्यमंत्री को 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले सीबीआई अप्रैल के महीने में मुख्मंत्री को पूछताछ के लिए बुला चुकी है।
अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी करने पर दिल्ली की सियासत गरमा गई है। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस तरह से ED ने 2 तारीख का समन अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है, उससे साफ हो गया है कि केंद्र सरकार किसी भी तरह आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है। इसलिए कोशिश की जा रही है कि अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा जाए और आम आदमी पार्टी को खत्म कर दिया जाए।
सीबीआई ने पूछा था 56 सवाल
आपको बता दें इससे पहले केजरीवाल से सीबीआई ने इस साल अप्रैल के महीने में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की थी। तकरीबन 9 घंटे तक चली पूछताछ में सीबीआई ने उनसे आबकारी नीति के संबंध में 56 सवाल पूछे थे।