• 14/05/2024

ED का अदालत में बड़ा ऐलान, AAP को भी बनाएंगे आरोपी

ED का अदालत में बड़ा ऐलान, AAP को भी बनाएंगे आरोपी

Follow us on Google News

दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अदालत में बड़ा ऐलान किया है। अब ईडी इस मामले में आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाने जा रही है। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध करने के दौरान ईडी ने कोर्ट को इसकी जानकारी दी। कोर्ट में आज मनीष सिसोदिया की जमानत की अर्जी पर सुनवाई हो रही थी।

संभवतः देश में यह पहला मौका होगा जब किसी राजनीतिक दल को ही किसी मामले में आरोपी बनाया जा रहा है। माना जा रहा है कि इससे आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती है। पार्टी की संपत्ति इत्यादि ईडी द्वारा सीज किया जा सकता है।

इस कथित शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। ईडी ने केजरीवाल को मार्च 2024 में गिरफ्तार किया था। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक सशर्त अंतरिम जमानत दी है। वहीं आप सांसद संजय सिंह भी जमानत पर जेल से बाहर आ चुके हैं। केवल मनीष सिसोदिया को इस मामले में अब तक कोई राहत नहीं मिल पाई है। सिसोदिया को जेल में 1 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है।

क्या है आबकारी नीति?

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने साल 2021 में राज्य में नई शराब नीति की घोषणा की थी। बाद में एलजी वीके सक्सेना ने नई शराब नीति बनाने और उसे लागू करने में कथित गड़बड़ी की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। शराब नीति पर उठ रहे सवाल के बाद दिल्ली सरकार ने इसे रद्द कर दिया था। इस मामले में सीबीआई के साथ ही ईडी भी मामला दर्ज कर जांच कर रही है।