• 05/04/2024

अब मुश्किल में आम आदमी पार्टी की ये नेता, चुनाव आयोग ने मांगा जवाब

अब मुश्किल में आम आदमी पार्टी की ये नेता, चुनाव आयोग ने मांगा जवाब

Follow us on Google News

आम आदमी पार्टी की एक और नेता की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। चुनाव आयोग ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना को नोटिस भेजा है। आयोग ने ये नोटिस बीजेपी की शिकायत पर भेजा है।

दरअसल, आतिशी ने हाल ही में दावा किया था कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने का प्रस्ताव दिया गया है। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED के गिरफ्तार करने के बाद उन्हें ये प्रस्ताव आया है। इलेक्शन कमीशन ने आतिशी से ऑफर के दावे के समर्थन में तथ्यों के साथ शनिवार 6 अप्रैल की शाम पांच बजे तक जवाब देने को कहा है।

बीजेपी ने भेजा था मानहानि का नोटिस

बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने आतिशी मार्लेना को मानहानि का नोटिस भेजा था और पूछा था कि उन्हें किसकी तरफ से पार्टी में आने का ऑफर मिला है। उसका खुलासा होना चाहिए। बीजेपी ने कहा था कि अगर सच सामने नहीं आता है तो कानूनी प्रक्रिया को अपनाया जाएगा।

आपको बता दें कि आतिशी ने मंगलवार 2 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया था। आतिशी ने कहा था कि, “बीजेपी आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव से पहले AAP के चार और बड़े नेताओं को गिरफ्तार करना चाहती है।” आतिशी ने दावा किया था कि, बीजेपी उनके साथ ही दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज और राघव चड्ढा को गिरफ्तार करेगी।

इस्तीफा नहीं देंगे केजरीवाल

आतिशी ने ये भी साफ किया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। ऐसी कोई वजह नहीं है जिसकी वजह से अरविंद केजरीवाल को अपने पद से इस्तीफा देना पड़े।