- 09/03/2023
CG में नक्सलियों और फोर्स के बीच मुठभेड़, आधा दर्जन माओवादी घायल, BGL सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद


छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में आज गरुवार सुबह माओवादियों और फोर्स के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में तकरीबन आधा दर्जन नक्सलियों के घायल होने की खबर है।
बताया जा रहा है कि जिले के डब्बामर्क कैंप से कोबरा और एसटीएफ की संयुक्त टुकड़ी एंटी नक्सल ऑपरेशन पर सकलेर के लिए रवाना हुई। सर्चिंग के दौरान सुबह 7 बजे फोर्स के जवानों का नक्सलियों से आमना-सामना हो गया।
Also Read: CG में यहां फिर दिखा बाघ का मूवमेंट, वन विभाग ने लोगों को दी सतर्क रहने की हिदायत
फोर्स को देखते ही माओवादियों ने फायरिंग शुरु कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में 5-6 नक्सलियों को घायल होकर भागते देखा गया है। नक्सलियों के भागने के बाद चलाए गए सर्चिंग ऑपरेशन में घटना स्थल से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (BGL) बरामद हुआ है।