- 15/07/2022
नक्सलियों ने इस विधायक को दी खुली धमकी, पोस्टर टांगकर कहा..


कांकेर। नक्सलियों ने अंतागढ़ विधायक अनूप नाग को धमकी दी है। नक्सलियों ने नाग को आदिवासी विरोधी करार देते हुए खदान मालिकों का एजेंट और पुलिस बुद्धि से चलने वाला निरूपित करते हुए धमकी दी है। नाग को धमकी मिलने के बाद से ही उनकी सुरक्षा और सख्त कर दी गई है।
बस्तर में सक्रिय माओवादियों ने पखांजुर से 4 किलोमीटर दूर एस्टेट हाइवे क्रमांक-25 में भारी मात्रा में बैनर टांग दिया है। इसमें नक्सलियों ने अन्तागढ़ विधायक अनूप नाग का क्षेत्रवासियों से बहिष्कार करने की अपील करते हुए लिखा है कि नाग आदिवासी विरोधी एवं खदान मालिकों का एजेंट बनकर काम कर रहा है।
यही नहीं उसकी बुद्धि पुलिस के जैसे हो गई है जो कि आदिवासियों के लिहाज से उचित नहीं है। पखांजुर क्षेत्र के पीव्ही नंबर. 33 से पीवी नंबर. 39 के बीच बांदे पहुंच मुख्य मार्ग एस्टेट हाइवे क्रमांक. 25 ओर के पास लगाए गए इस बैनर को पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है। इसके साथ ही नाग की सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दिया गया है। जानकारों की माने तो नक्सलियों ने बस्तर में अपनी उपस्थिति और धमक तेज कर दिया है। बारिश के सीजन में आमतौर पर नक्सली ज्यादा मूव्हमेंट नहीं करते। लेकिन इस बार नक्सलियों ने ना केवल अपना मूव्हमेंट तेज कर दिया है, बल्कि क्षेत्र में अपनी उपस्थिति का एहसास लगातार करा रहे हैं।
हाल ही में 3 किलो का आईईडी बम लगातार सुरक्षाबलों को उड़ाने की उनकी चाल विफल हो गई है। सुरक्षाबलों ने इस बम को निष्क्रिय कर नक्सलियों के खतरनाक मंसूबे नाकाम कर दिए थे। इसके पूर्व भी नक्सली इस तरह के घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। बहरहाल नाग को मिली धमकी के बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी है। वहीं बस्तर में तैनात सुरक्षाबलों ने भी सर्चिंग ऑपरेशन तेज करते हुए जंगल के अंदर तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए नक्सलियों को दुबकने पर मजबूर कर दिया है।
इसे भी पढ़ें-प्यार के जाल में फंसाया, सेक्स के दौरान वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल और वसूले 21 लाख
इसे भी पढ़ें-ये है राजधानी की पुलिसिंग, VVIP विधायक कॉलोनी में पूर्व गृहमंत्री का भी घर नहीं रहा सुरक्षित