• 24/11/2022

बड़ी खबर: मंत्री कवासी लखमा का बड़ा ऐलान, छोड़ दूंगा राजनीति.. जानिए क्यों

बड़ी खबर: मंत्री कवासी लखमा का बड़ा ऐलान, छोड़ दूंगा राजनीति.. जानिए क्यों

Follow us on Google News

 

छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के आरक्षण के मुद्दे पर लगातार सियासत जारी है. इस मुद्दे पर लगातार कांग्रेस घिरती हुई नजर आ रही है. इसी बीच आरक्षण मामले में आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान सामने आया है. कवासी लखमा ने कहा कि आदिवासियों को आरक्षण का लाभ नहीं दिला पाया तो अपने आपको राजनीति से अलग कर लूंगा.

इसे भी पढ़ें: ‘राम नाम जपना, पराया लीडर अपना…’, विधायकों के खरीद-फरोख्त मामले में BJP पर हमलावर हुईं ये नेता…

दरअसल, बीते रोज मंत्री कवासी लखमा भानुप्रतापुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में प्रचार करने गए थे. जहां आदिवासियों ने उन्हें प्रचार करने से रोक दिया. जिसके बाद मंत्री कवासी लखमा ने आज मामले पर बयान दिया है. लखमा ने कहा कि आदिवासियों के लिए राष्ट्रपति, राज्यपाल और सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे. अगर उस समय तक सफलता नहीं मिली तो अपने आपको राजनीति से अलग कर लूंगा.

इसे भी पढ़ें: अब देश के इस राज्य में महसूस किए गए भूकंप के झटके, दो दिन के भीतर तीन राज्यों में डोली धरती 

वहीं प्रचार के दौरान अपने सामने अपनी ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि वे लोग नारेबाजी नहीं कर रहे थे सुना रहे थे. आदिवासियों का अधिकार है. वो मुझे नहीं बोलेंगे तो पाकिस्तान जाकर तो नहीं बोलेंगे. उन लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है, उनमें BJP का सरपंच भी था. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग तो ऐसे ही करते हैं, फूट करो और राज करो.

इसे भी पढ़ें: अजब पुलिस की गजब कार्रवाई, हेलमेट न पहनने पर बस ड्राइवर का काटा चालान