• 08/04/2023

‘थप्पड़ के बाद मिठाई’: विधायक बृहस्पत सिंह ने मांगी माफी, बैंक कर्मियों से मारपीट मामले का पटाक्षेप

‘थप्पड़ के बाद मिठाई’: विधायक बृहस्पत सिंह ने मांगी माफी, बैंक कर्मियों से मारपीट मामले का पटाक्षेप

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में पिछले 4 दिनों से बैंक कर्मियों और विधायक बृहस्पत सिंह के बीच चल रहे थप्पड़ कांड का आज पटाक्षेप हो गया। दोनों पक्षों की पीडबल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक हुई। विधायक और बैंक कर्मियों ने अपनी गलती मानी। विधायक ने अपने कृत्य को अनुचित माना और कहा कि आवेश में आकर जो उन्होंने किया, वो नहीं करना था, उसका खेद है। जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जारी विवाद को समाप्त करने पर समझौता किया।

Also Read: CG में यहां 2 समुदाय के बीच हुआ खूनी संघर्ष, 1 की मौत, सब इंस्पेक्टर सहित के 4 घायल 

आपको बता दें 3 अप्रैल को विधायक बृहस्पत सिंह बैंक पहुंचे और वहां कर्मचारियों को थप्पड़ जड़ दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। थप्पड़ कांड के बाद बैंककर्मयों ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। वहीं विधायक भी किसानों के साथ धरने पर बैठ गए। शुक्रवार को विधायक का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने अपने कृत्य को जायज बताया था औऱ बैंक कर्मियों को चोर कहा था।

Also Read: IMD Alert: CG सहित इन राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश के साथ ही बिजली गिरने की संभावना, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज 

लेकिन अगले दिन ही विधायक के सुर थोड़ा ढीले पड़ गए और पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में बैंक कर्मियों के साथ उन्होंने बैठक की। बृहस्पत सिंह ने अपने कृत्य के लिए खेद व्यक्त किया वहीं बैंक कर्मियों के तेवर भी ढीले पड़े, उन्होंने भी पूरे विवाद का पटाक्षेप करने की इच्छा जताई और विधायक के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई से इंकार कर दिया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पूरे विवाद का पटाक्षेप कर दिया।

Also Read: कांग्रेस को 3 दिन के भीतर तीसरा बड़ा झटका, अब इस बड़े नेता का पोता BJP में शामिल