- 22/01/2023
सड़क हादसे के बाद कार में लगी भीषण आग, पत्रकार सहित 3 की जिंदा जलने से मौत, गाड़ी में मिले कंकाल


छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रतनपुर रोड पर शनिवार को हुए सड़क हादसे के बाद में कार में भीषण आग लग गई। आग से कार में सवार 3 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। तीनों मृतकों के नर कंकाल बरामद हुए हैं।
मरने वालों में दो युवक और एक युवती है। मृतकों की पहचान शाहनवाज खान और अभिषेक कुर्रे के रुप में हुई है। वहीं युवती की पहचान अभी नहीं हो पाई है।शाहबाज पेशे से पत्रकार था। तीनों बिलासपुर से रतनपुर जा रहे थे इसी दौरान पोड़ी गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार में आग लग गई और देखते ही देखते तीनों उसके अंदर जल गए।
पुलिस जांच में कार शाहनवाज के नाम पर रजिस्टर्ड मिली। जिसके बाद पुलिस जांच में दोनों मृतकों के नामों का खुलासा हुआ। वहीं अभी तक युवती की नहीं हो पाई है। एफएसएल की टीम ने तीनों नरकंकाल का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए लैब भेज दिया है।