• 14/11/2023

महादेव स्टेबाजी ऐप में डाबर ग्रुप के चेयरमैन और डायरेक्टर के खिलाफ FIR, ये हैं आरोप

महादेव स्टेबाजी ऐप में डाबर ग्रुप के चेयरमैन और डायरेक्टर के खिलाफ FIR, ये हैं आरोप

Follow us on Google News

ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप महादेव बुक मामले में बॉलीवुड हस्तियों, राजनेताओं के बाद  अब उद्योगपतियों का भी नाम जुड़ने लगा है। कोर्ट के आदेश के बाद मुंबई पुलिस ने डाबर ग्रुप के चेयरमैन मोहित बर्मन और डायरेक्टर गौरव बर्मन के खिलाफ FIR दर्ज की है। मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में मोहित बर्मन और गौरव बर्मन पर क्रिकेट लीग में मैच फिक्सिंग का आरोप है।

सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बैंकर की शिकायत पर कुर्ला मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मुंबई पुलिस को आदेश दिया था। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। एफआईआर में मोहित बर्मन और गौरव बर्मन के साथ ही 31 लोगों को आरोपी बनाया गया है। सभी के खिलाफ  7 नवंबर को माटुंगा पुलिस स्टेशन में मामला पंजीबद्ध किया गया है।

मैच फिक्सिंगे रैकेट

महादेव ऐप के प्रमोटरों सौरभ चंद्राकर ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई मुश्तकीम के साथ मिलकर एक गेम ऐल लॉन्च किया था। इसमें एक ऐप है खेलोयार, जिसे भारत और पाकिस्तान में चलाया जा रहा है। इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। एफआईआर में सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और मुस्तकीम द्वारा चलाए  जा रहे मैच फिक्सिंग रैकेट का उल्लेख किया गया है।

डाबर ग्रुप के चेयरमैन डायरेक्टर की क्रिकेट लीग टीम में हिस्सेदारी

सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि आरोपी चंदर अग्रवाल और लंदन निवासी दिनेश खंबाट भारत में आयोजित क्रिकट लीग में वेबसाइट और ऐप्स के जरिए मैच फिक्स किया जाता है। इस पूरे काम में उनका सहयोग अमित शर्मा नाम का एक आरोपी करता है जो इनसे जुड़ा हुआ है। चंदन अग्रवाल की लीग में बैकडोर पार्टनरशिप और उनकी मदद दुबई के कनेक्टिंग पर्सन हेमंत सूद और रोहित कुमार मुर्गोई करते हैं।

एफआईआर में कहा गया है कि दिनेश खंबाट और रोहित कुमार मुर्गोई, मोहित बर्मन और गौरव बर्मन से जुड़े हुए हैं। क्रिकेट लीग की एक टीम में मोहित बर्मन और गौरव बर्मन की इक्विटी हिस्सेदारी है। प्लेयर्स बुक वेबसाइट पोर्टल में संचालन के लिए उन्होंने अन्य आरोपियों के साथ साझेदारी की है।

एफआईआर में कहा गया है कि क्रिकेट लीग में मैच फिक्सिंग में आरोपियों की संलिप्तता के बारे में ज्यादा जानकारी और सबूत हासिल करने के लिए मोहित बर्मन, गौरव बर्मन और हरेशी कालाभाई और उनके अन्य सहयोगियों के बारे में जांच की जानी चाहिए।

भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये देने का दावा

आपको बता दें हाल ही में महादेव बुक के प्रमोटरों से जुड़े हुए शुभम सोनी ने ईडी को अपना लिखित और रिकॉर्डेड बयान दिया है।  जिसमें उसने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिया गया है। महादेव बुक मामले में बॉलीवुड के कई सितारों पर भी जांच की तलवार लटकी हुई है। मामले में रणबीर कपूर, सनी लियोनी, नुसरत भरुचा, श्रद्धा कपूर सहित कई लोगों के नाम सामने आए थे।