• 28/08/2023

मुजफ्फरनगर छात्र पिटाई मामले में फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर के खिलाफ FIR दर्ज, ये है वजह


Follow us on Google News

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के स्कूल में एक बच्चे की पिटाई के मामले में ऑल्ट न्यूज के पत्रकार मोहम्मद जुबैर के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। जुबैर पर पीड़ित बच्चे की पहचान उजागर करने के आरोप में किशोर न्याय अधिनियम की धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जुबैर पर यह अपराध विष्णु दत्त नाम के एक शख्स के शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि नेहा पब्लिक स्कूल में मुस्लिम बच्चे की पिटाई के वायरल वीडियो में जुबैर ने पीड़ित बच्चे की पहचान उजागर की है। एफआईआर में कहा गया है कि पहचान उजागर कर जुबैर ने किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत बालक के अधिकारों का हनन किया है।

ये है मामला

आपको बता दें मुजफ्फरनगर के नेहा पब्लिक स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में एक महिला टीचर कथित तौर पर दूसरे छात्रों को एक मुस्लिम छात्र को पीटने के लिए कह रही हैं। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था। इस मामले को लेकर विपक्षी राजनीतिक दलों ने प्रदेश की बीजेपी सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया था।