• 10/07/2022

जेल के 82 कर्मी-अफसरों पर FIR, हर महीने लेते थे महाठग सुकेश से 1.5 करोड़ रुपये, तो इसलिए लेते थे ये रकम

जेल के 82 कर्मी-अफसरों पर FIR, हर महीने लेते थे महाठग सुकेश से 1.5 करोड़ रुपये, तो इसलिए लेते थे ये रकम

Follow us on Google News

नई दिल्ली। महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा एक और मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद दिल्ली के रोहिणी जेल के 82 कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने अपराध दर्ज किया है। इससे पहले ईओडब्ल्यू की टीम 8 जेल कर्मियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

जांच में जो तथ्य निकलकर सामने आए हैं वो बेहद चौंकाने वाले हैं। सुकेश हर महीने रोहिणी जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों को डेढ़ करोड़ रुपये देता था। आरोप है कि इन पैसों की एवज में भीतर उसे तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाती थी। जिसमें जेल के भीतर अलग सेल में रहना, मोबाइल का इस्तेमाल करना सहित अन्य सुविधाएं भी शामिल है। ईओडब्ल्यू को एक नोट भी मिला है जिसमें सभी 82 अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम दर्ज है, जिन्हें हर महीने रिश्वत दी जाती थी। जांच में आए तथ्यों के आधार पर ईओडब्ल्यू ने 15 जून को इन अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

इससे पहले इस सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ के अंदर रहकर 200 करोड़ रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। जेल के भीतर रहते हुए उसने गृह मंत्रालय का अफसर बनकर ठगी की थी। इस शातिर ठग ने ठगी के लिए अपनी आवाज को बदलकर लोगों से बात की और उन्हें अपने झांसे में लिया था। इस ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए उसने जेल अधिकारियों को लाखों रुपये की रिश्वत भी दी थी, ताकि वह मोबाइल का इस्तेमाल कर सके। मामले की जांच और खुलासे के बाद कई जेल अफसरों को ईओडब्ल्यू की टीम ने गिरफ्तार भी किया था।

आपको बता दें कि फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित कई और लोगों को ठगने के आरोप में सुकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया गया था। वह रोहिणी की जेल नंबर 10 में वार्ड नंबर 3 के बैरक नंबर 204 में बंद था।

इसे भी पढ़ें : 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में हिस्सा लेगा अडानी ग्रुप, बताया क्या है पूरा प्लान