• 10/07/2022

नाले में बह गया चावल से भरा ट्रक, मूसलाधार बारिश से बने बाढ़ के हालात

नाले में बह गया चावल से भरा ट्रक, मूसलाधार बारिश से बने बाढ़ के हालात

Follow us on Google News

बीजापुर। लगातार हो रही तेज बारिश से बस्तर के नदी नाले उफान पर हैं। रविवार को बीजापुर में बरसाती नाला पार करने के दौरान पीएडीस के चावल से भरा एक ट्रक बह गया।  ड्राइवर ट्रक से कूदकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाया।

घटना भोपालपटनम क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर सरकारी चावल से भरा ट्रक लेकर बड़ानाला को पार कर रहा था। इसी दौरान ट्रक अचानक बंद हो गया। ड्राइवर लोगों से मदद मांगने के लिए बाहर निकला। मदद मिलने से पहले ही नाले में तेज बहाव के साथ पानी आ गया। ड्राइवर भागकर किनारे पहुंचा और देखते ही देखते चावल से लदा ट्रक नाले में बह गया।

इसे भी पढ़ें : 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में हिस्सा लेगा अडानी ग्रुप, बताया क्या है पूरा प्लान

बस्तर में अचानक पैदा हुए बाढ़ के हालात को लेकर बताया जा रहा है कि पड़ोसी जिला महाराष्ट्र में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से गोदावरी नदी में बाढ़ आ गया है। जिसका सीधा असर तेलंगाना और छत्तीसगढ़ पर भी पड़ा है। बस्तर में लगातार गिर रहे पानी और गोदावरी का पानी आने से तमाम नदी नाले उफान पर हैं।

इसे भी पढ़ें : जेल के 82 कर्मी-अफसरों पर FIR, हर महीने लेते थे महाठग सुकेश से 1.5 करोड़ रुपये, तो इसलिए लेते थे ये रकम