- 28/03/2024
केमिकल युक्त गुलाल उड़ाने से ही भभकी महाकाल के दरबार में आग…जांच रिपोर्ट में खुलासा
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में होली पर्व पर भस्मआरती के दौरान की जा रही कपूर आरती के समय अचानक गुलाल फेंके जाने से गर्भगृह में अचानक आग भड़क गई थी और आग ने लपटों का रूप धारण कर लिया था, जिससे की एक दो नहीं बल्कि 14 पुजारी और सेवक इस घटना में झुलस गए थे।
जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि आग केमिकलयुक्त गुलाल उड़ाने से ही भभकी थी। जांच अधिकारियों को सीसीटीवी फुटेज से इसके सबूत मिले हैं। अब जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट कलेक्टर नीरज सिंह को सौंपी जाएगी।
बाबा महाकाल के गर्भगृह में हुई इस घटना के बाद सोमवार को पूरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तक इस घटना को लेकर चिंतित नजर आए और इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच किए जाने के निर्देश दिए, साथ ही यह भी बताया गया कि तीन दिनों में कमेटी इस जांच को पूरा करें और जो भी दोषी हो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
मिली जानकारी के मुताबिक गर्भगृह में आगजनी से सबसे पहले फ्लेक्स जलने की बात सामने आई थी, लेकिन इस दौरान यहां कुछ पर्दे भी लगे हुए थे, जिन्होंने सबसे पहले आग पकड़ी थी। यह जानकारियां जांच अधिकारियों को मिल तो रही है, लेकिन इन बातों में कितनी सत्यता है यह तो अधिकारी जांच के बाद पेश की जाने वाली रिपोर्ट में ही बताएंगे।