- 27/10/2023
FIR: आचार संहिता उल्लंघन पर छत्तीसगढ़ में पहली FIR, चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब नहीं देने पर BJP प्रत्याशी पर दर्ज हुआ मामला
आचार संहिता उल्लंघन के मामले में केन्द्रीय मंत्री और भरतपुर-सोनहत से बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। रेणुका सिंह के खिलाफ पुलिस ने सोनहत थाना में धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है। आचार संहिता उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग की नोटिस का जवाब नहीं देने पर बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। रेणुका सिंह पर आदर्श आचार संहित उल्लंघन के तीन मामले हैं। आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा था लेकिन बीजेपी प्रत्याशी ने एक भी नोटिस का जवाब नहीं दिया।
आपको बता दें बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह 15 अक्टूबर को बिना अनुमति के लंबे काफिले के साथ रैली निकालकर प्रचार करने पर दिया गया था। उड़न दस्ते ने वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ अपनी रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपी थी। जिस पर आयोग ने उन्हें नोटिस देकर 3 दिन के भीतर जवाब देने कहा था। बीजेपी प्रत्याशी को भड़काऊ भाषण देने पर दूसरा नोटिस जारी किया गया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं वो नेता हूं जो मेरे कार्यकर्ता की एक उंगली काटेगा तो मैं उसका एक हाथ काटकर दूसरे हाथ में देना जानती हूं।