• 02/10/2023

फ्लिपकार्ट का ऐड कर बुरे फंसे अमिताभ बच्चन, लगे गंभीर आरोप.. हुई शिकायत

फ्लिपकार्ट का ऐड कर बुरे फंसे अमिताभ बच्चन, लगे गंभीर आरोप.. हुई शिकायत

Follow us on Google News

बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन फिल्मों के साथ ही विज्ञापन की दुनिया के भी बादशाह हैं। वे कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं, जिनका वो विज्ञापन करते हैं। अब ऐसे ही एक विज्ञापन की वजह से वो मुश्किल में पड़ गए हैं। उनके द्वारा किया गया एक विज्ञापन विवाद की भेंट चढ़ गया है। अमिताभ बच्चन पर फ्लिपकार्ट के एक विज्ञापन में झूठ बोलने और जनता को गुमराह करने के आरोप लगे हैं।

दरअसल त्योहारी सीजन में फ्लिपकार्ट का बिग बिलियन डेज सेल का प्रमोशन करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा है कि इस सेल में मिलने वाले ऑफर्स और डील्स किसी रिटेल स्टोर्स पर नहीं मिलेगी।

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने इस विज्ञापन में झूठा दावा करने का आरोप लगाते हुए फ्लिपकार्ट और अमिताभ बच्चन के खिलाफ सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी में शिकायत की है। CAIT का कहना है कि फ्लिपकार्ट की ओर से एक भ्रामक विज्ञापन दिखाया जा रहा है, जिसमें अमिताभ बच्चन गलत दावे के साथ ऑफलाइन ट्रेडर्स को नीचा दिखा रहे हैं।

CAIT के सेक्रेटरी जनरल प्रवीण खंडेलवाल का कहना है कि भ्रामक विज्ञापन दिखाने के लिए फ्लिपकार्ट पर और इसके लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन की मदद लेने के लिए बड़ा जुर्माना लगाया जाना चाहिए। उनका कहा है कि विज्ञापन का देशभर में छोटे दुकानकारों पर असर पड़ेगा और उन्हें होने वाली कमाई भी इसके चलते प्रभावित हो सकती है।

फ्लिपकार्ट ने इस ऐड को यूट्यूब पर भी शेयर किया था लेकिन अब इसे प्राइवेट कर दिया गया है। अब इस ऐड को यूट्यूब नहीं देखा जा सकता। CAIT ने अमिताभ बच्चन को भी एक एक लेटर भेजा है और उनसे सवाल किया है कि उन्होंने किस आधार पर यह दावा किया है।