• 01/06/2022

सौरव गांगुली का BCCI अध्यक्ष पद से इस्तीफा, करेंगे नई इनिंग की शुरुआत

सौरव गांगुली का BCCI अध्यक्ष पद से इस्तीफा, करेंगे नई इनिंग की शुरुआत

Follow us on Google News

नई दिल्ली। सौरव गांगुली ने बीसीसीआई (BCCI ) अध्यक्ष पद से आज इस्तीफा दे दिया है। गांगुली के इस्तीफा देने के बाद कयारों का दौर तेज हो गया है। चर्चा है कि गांगुली अब एक नई पारी खेलने जा रहे हैं और वे जल्दी ही अपनी सियासी पारी की शुरुआत करने वाले हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के सौरव गांगुली ने इस्तीफे के बाद कहा कि मैं नई इनिंग की तैयारी कर रहा हूं। भारतीय टीम के सफलतम कप्तान के रुप में गिने जाने वाले गांगुली केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के बेटे और बीसीसीआई के सचिव जय शाह के करीबी दोस्त हैं। माना जा रहा है कि इस्तीफा देने के बाद गांगुली राजनीति में प्रवेश कर सकते हैं और बीजेपी उन्हें राज्यसभा भेज सकती है।

इसे भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव : JCCJ प्रत्याशी का नामांकन स्क्रूटनी में खारिज, ये है वजह

इसके पहले भी पिछले साल पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के पहले भी गांगुली की सियासी पारी की खबरें आ रही थी। लेकिन हार्ट अटैक आने की वजह से सभी कयासों पर विराम लग गया था।

इसे भी पढ़ें : ED ने सोनिया और राहुल को भेजा नोटिस, 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया