• 15/12/2023

पूर्व CM का फेसबुक पेज हैक, हैकर्स पोस्ट कर रहे ऐसे कंटेंट

पूर्व CM का फेसबुक पेज हैक, हैकर्स पोस्ट कर रहे ऐसे कंटेंट

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। एफबी अकाउंट हैक होने के बाद उनके पेज पर अजीबों-गरीब कंटेंट डाले जा रहे हैं। उनके और प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर बताया कि कमलनाथ का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। हैकर द्वारा उनके एफबी अकाउंट से असंगत सामग्री पोस्ट की जा रही है। उऩ्होंने आगे बताया कि कमलनाथ के एफबी अकाउंट का रिकवर करने का काम शुरु कर दिया गया है।