• 31/08/2022

स्टीकर लगाने से लेकर नारेबाजी की अफसरों को मिली जिम्मेदारी, तेल-मिर्च-मसाल के साथ ही बर्तन धोने के पाउडर की भी करनी होगी व्यवस्था, सरकारी आदेश जारी

स्टीकर लगाने से लेकर नारेबाजी की अफसरों को मिली जिम्मेदारी, तेल-मिर्च-मसाल के साथ ही बर्तन धोने के पाउडर की भी करनी होगी व्यवस्था, सरकारी आदेश जारी

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में नव गठित किए गए जिलों का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 और 3 सितंबर को शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के पहले एक जिले के एसडीएम का आदेश वायरल हो रहा है। वायरल होने की वजह आदेश में अधिकारियों के अलावा अन्य लोगों को दी गई जिम्मेदारी है।

आदेश में अधिकारियों की भीड़ लाने से लेकर खाने पीने के सामानों, तेल-मिर्च मसाला, लहसुन-प्याज के अलावा बर्तन लाने के साथ ही उन्हें साफ करने के लिए निरमा पाउडर, जाली ब्रश की व्यवस्था करने के साथ ही नारा लगवाने तक की जिम्मेदारी अलग-अलग अफसरों और व्यवसाईयों को दी गई है। राइस मिलर्स को चावल दाल की व्यवस्था करना होगा। ऐसा नहीं है कि किसी कार्यक्रम के लिए अफसरों को इस तरह की जिम्मेदारी पहली बार मिली होगी। लेकिन लिखित आदेश पहली बार जारी हुआ है।

सोशल मीडिया में आदेश वायरल होते ही बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर आदेश की कॉपी को शेयर करते हुए ट्वीट किया है। बीजेपी ने ट्वीट कर कहा, “अभी तक सिर्फ छपास था अब प्रायोजित जयकारों की भी दरकार, अफसरों के दम पर भीड़ जुटा रही भूपेश सरकार।”

आपको बता दें छत्तीसगढ़ के नव गठित जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी 2 सितंबर को दोपहर 1 बजे अपने अस्तित्व में आ जाएगा। इसके शुभारंभ का कार्यक्रम मोहला स्टेडियम मे होगा। 3 सितंबर को मुख्यमंत्री सारंगगढ़ के खेलभाठा मैदान में 11 बजे सारंगगढ़-बिलाईगढ़ जिला का शुभारंभ करेंगे। वहीं 3 सितंबर को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के रुप में अस्तित्व में आ जाएगा। इन सभी जिलों के शुभारंभ के कार्यक्रम तय हो गए हैं और इसके लिए अफसरों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

इसे भी पढ़ें : CBI ने TMC नेता के करीबियों के ठिकानों पर मारा छापा, पशु तस्करी का मामला…

इसे भी पढ़ें : रिसॉर्ट पॉलीटिक्स पर भिड़े पूर्व और वर्तमान सीएम, बघेल ने कहा- .. तब रमन सिंह चुप क्यों थे?

इसे भी पढ़ें : CEO की सीएम पर विवादित टिप्पणी, सरकार की योजनाओं पर भी उठाए सवाल, शोकॉज नोटिस जारी, देखिए VIDEO

इसे भी पढ़ें : झारखंड के विधायकों के लिए छत्तीसगढ़ में खास इंतजाम, मेफेयर रिसॉर्ट में पहुंचाई गई शराब