• 31/08/2022

ICC T20 Rankings: ऑलराउंडर रैंकिंग में हार्दिक पांड्या ने मचाया धमाल, टॉप-5 में बनाई जगह

ICC T20 Rankings: ऑलराउंडर रैंकिंग में हार्दिक पांड्या ने मचाया धमाल, टॉप-5 में बनाई जगह

Follow us on Google News

भारत के विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी रैंकिंग में छलांग लगाई है. पड्या इस समय 167 रेटिंग के साथ आईसीसी रैंकिंग में पांचवे वें स्थान पर हैं, जबकि अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी 257 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर हैं.

आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी ताज़ा रैंकिंग के अनुसार ऑलराउंडर रैंकिंग में किक्रेट के कई धुरंधरों ने सुधार किया, लेकिन पांड्या आठ पायदान की छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर आ गए हैं, जो उनके करियर की बेहतरीन रैंकिंग है.

पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ गेंद से 25 रन के बदले तीन विकेट चटकाए, और बल्लेबाज़ी में 17 गेंदों पर 33 रन मार कर भारत को जीत दिलाई. उन्होंने यह साबित कर दिया कि आने वाले टी-20 विश्व कप अभियान में वह टीम के लिए कितने महत्वपूर्ण रहेंगे. वहीं एशिया कप में अफगानिस्तान की शानदार शुरुआत की बदौलत कई खिलाड़ियों की टी20 रैंकिंग में सुधार आया है.

राशिद खान 708 पॉइंट के साथ गेंदबाजों की सूची में छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान पर आ गए हैं, जबकि राशिद के साथी मुजीब उर रहमान को भी सात स्थान का फायदा हुआ है और वो टॉप 10 में शामिल हो चुके हैं. भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ 26 रन देकर चार विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार आठवें स्थान पर हैं.

इसे भी पढ़ें : CBI ने TMC नेता के करीबियों के ठिकानों पर मारा छापा, पशु तस्करी का मामला…

इसे भी पढ़ें : रिसॉर्ट पॉलीटिक्स पर भिड़े पूर्व और वर्तमान सीएम, बघेल ने कहा- .. तब रमन सिंह चुप क्यों थे?

इसे भी पढ़ें : CEO की सीएम पर विवादित टिप्पणी, सरकार की योजनाओं पर भी उठाए सवाल, शोकॉज नोटिस जारी, देखिए VIDEO

इसे भी पढ़ें : झारखंड के विधायकों के लिए छत्तीसगढ़ में खास इंतजाम, मेफेयर रिसॉर्ट में पहुंचाई गई शराब