- 12/06/2022
हार से बौखलाए इस देश के खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों से की मारपीट, देखिए वीडियो
कोलकाता। एएफसी एशिया कप क्वालिफायर के मुकाबले में भारतीय टीम की जीत का सिलसिला जारी है। कल कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुए मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 2-1 से हरा दिया। हार से बौखलाए अफगानी खिलाड़ी खुद पर काबू नहीं रख सके और भारतीय खिलाड़ियों से भिड़ गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में 2 भारतीय खिलाड़ी और 2 अफगानी खिलाड़ियों के बीच धक्का मुक्की और हाथापाई होती नजर आ रही है।
भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह बीच बचाव करने सामने आते हैं लेकिन अफगानिस्तान के खिलाड़ियों द्वारा उनके साथ भी धक्का-मुक्की की जाती है। मामले को बढ़ता देख एएफसी के अधिकारी मैदान पर पहुंचते हैं और खिलाड़ियों को शांत कराने का प्रयास करते हैं।
आपको बता दें जनवरी 2016 के बाद भारतीय टीम की यह अफगानिस्तान के खिलाफ पहली जीत है। इससे पहले पिछले दो मौकों पर अफगानिस्तान की टीम और भारत की टीम दो बार बराबरी पर रही थी। भारतीय टीम ने अब तक अफगानिस्तान के खिलाफ हुए 11 मुकाबलों में 7 में जीत हासिल कर चुकी है। वहीं एक मैच में भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।
India vs Afghanistan Fight 🔥🔥#IndianFootball #ISL #BlueTigers pic.twitter.com/jlvU1P8CKe
— Navaneed M 🏳️🌈 (@mattathil777777) June 12, 2022