• 11/06/2022

बोरवेल के गड्ढे में गिरे बच्चे का रेस्क्यू करेगा रोबोट, सीएम ने परिजनों से की बात

बोरवेल के गड्ढे में गिरे बच्चे का रेस्क्यू करेगा रोबोट, सीएम ने परिजनों से की बात

Follow us on Google News

रायपुर। जांजगीर में बोरवेल के गड्ढे में गिरे बच्चे राहुल के सकुशल रेस्क्यू के लिए अब रोबोट का सहारा लिया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हम राहुल को बचाने के लिए रोबोट की भी मदद लेने का प्रयास कर रहे हैं। सूरत के रोबेट विशेषज्ञ से संपर्क करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। घटना के बाद से मुख्यमंत्री लगातार अधिकारियों से मामले में लगातार अपडेट ले रहे हैं।

इसके पहले उन्होंने अपने निवास कार्यालय से राहुल के परिजनों से वीडियो कॉल पर बात की और कहा कि आप बिलकुल चिंता न करें हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि राहुल का शीघ्र रेस्क्यू हो और वह जल्द ही हम लोगों के बीच सकुशल आएगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी खुले बोरवेल को बंद करने का अभियान चलाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

गौरतलब है कि बोरवेल में गिरा बच्चा राहुल चूंकि मूक बधिर है इसलिए उसके सकुशल रेस्क्यू के लिए पूरा प्रदेश दुआ कर रहा है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बच्चे के सकुशल रेस्क्यू के लिए हरसंभव प्रयास किये जायें। इसके बाद सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ राहुल को बोरवेल से निकलने में जुटी हुई है ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कलेक्टर, एसपी समेत पूरा प्रशासनिक अमला रात भर से घटना स्थल पर जुटा हुआ है। आपको बता दें कि कल जांजगीर के ग्राम पिहरीद मालखरौदा के बोरवेल मूक बधिर बच्चा राहुल गिर गया था। अभी बोरवेल के पैरलल डिंगिंग कर 50 फिट की खुदाई हो चुकी है । बोरवेल के पैरलल 60 फिट खुदने के बाद राहुल तक पहुँचने के लिए टनल बनायी जाएगी। फिलहाल राहुल को निकालने के लिए तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

इसे भी पढ़ें : Prophet Muhammad controvercy : बंगाल में फिर भड़की हिंसा, भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव