• 04/04/2023

Gangster Arrest: FBI की मदद से मैक्सिको में गिरफ्तार हुआ ये गैंगस्टर, इस गैंग से है कनेक्शन

Gangster Arrest: FBI की मदद से मैक्सिको में गिरफ्तार हुआ ये गैंगस्टर, इस गैंग से है कनेक्शन

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दूसरे देश में रहकर गैंग ऑपरेट करने वाले एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। अमेरीकी खुफिया एजेंसी FBI और इंटरपोल की मदद से देश के मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों में शुमार दीपक बॉक्सर को मैक्सिको शहर के पास से गिरफ्तार किया गया है। गैंगस्टर को एक-दो दिन में भारत लाया जाएगा।

Also Read: IMD Heat Wave Alert: देश के इन 10 राज्यों में पड़गी भीषण गर्मी, IMD ने जारी किया अलर्ट 

बिल्डर अमित गुप्ता मर्डर केस में दिल्ली पुलिस दीपक बॉक्सर वांटेड था। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में जितेन्द्र गोगी की हत्या के बाद से ही वो ही गोगी गैंग को ऑपरेट कर रहा था। दीपक उस समय चर्चा में आया था जब दिल्ली पुलिस की कस्टडी से उसने गोगी को छुड़ाया था। साल 2018 में बॉक्सर गैंग पर मकोका लगाया गया था। जिसके बाद से वो फरार है। वह अमित गुप्ता सहित 2 हत्याएं, पुलिस पर हमला, पुलिस कस्टडी से एक आरोपी को भगाने के मामले में  वांटेड था।

गैंगस्टर को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस के स्पेशन सेल के विशेष आयुक्त एचजीएस धालीवाल की देखरेख में टीम बनाई गई थी। उस पर पुलिस ने 3 लाख रुपये इनाम घोषित किया था। दीपक बॉक्सर का गोल्डी बराड़ और लॉरेंस विश्नोई गैंग से सीधा कनेक्शन है उनके सपोर्ट से ही वह देश से फरार हुआ था।

बताया जा रहा है कि दीपक बॉक्सर फर्जी पासपोर्ट बनवाकर इस साल जनवरी 2023 में मैक्सिको भाग गया था। उसने बरेली से रवि अंटिल के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था और कोलकाता के रास्ते फरार हो गया था। उसके पासपोर्ट पर यूपी के मुरादाबाद का पता दर्ज था।