- 29/10/2023
परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या, 7 की मौत से मचा हड़कंप, तो इसलिए चुनी मौत की राह
गुजरात के सूरत से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक परिवार के 7 सदस्यों नेआत्महत्या कर ली। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पूरे परिवार के सामूहिक आत्महत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मामला सूरत के अदनान इलाके का है। यहां के सिद्धेश्वर अपार्टमेंट में 6 व्यक्तियों की जहर खाने से मौत हो गई वहीं एक का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला। मृतक की पहचान फर्नीचर व्यवसायी मनीष सोलंकी के रुप में हुई। मनीष का शव पंखे पर लटका मिला। उनकी पत्नी रीता, पिता कनु, मां शोभा और तीन छोटे बच्चों दिशा, काव्या और कुशल बिस्तर और फर्श पर पड़े पाए गए। माना जा रहा है कि इन सबकी मौत जहर के सेवन से हुई है। घटना स्थल से पुलिस ने एक बोतल बरामद किया है, जिसमें जहरीला पदार्थ था।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें परिवार ने किसी को पैसे उधार दिए थे। लेकिन उधारी की रकम वापस नहीं मिल पाने की वजह से परिवार आर्थिक तंगी के हालातों का सामना कर रहा था। जिसकी वजह से ही उन्होंने ये कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर अपनी जांच शुरु दर दी है।