• 20/09/2024

पाकिस्तान से भारत में करोड़ों रुपए की हेरोइन की तस्करी; बॉर्डर पर रहने वालों ने खोला तस्करों का खुफिया राज

पाकिस्तान से भारत में करोड़ों रुपए की हेरोइन की तस्करी; बॉर्डर पर रहने वालों ने खोला तस्करों का खुफिया राज

Follow us on Google News

ड्रग्स के खिलाफ भारत पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर बड़ी कार्यवाही सामने आई है। दरअसल बॉर्डर इलाके के मटीलीराठान थाना के गांव संगतपुरा के पास एक किसान को हीरोइन का पैकेट पड़ा हुआ मिला बरामद की गई हीरोइन की कीमत 10 करोड रुपए बताइए जा रही है।

किसान की सूचना पर बीएसएफ और स्थानी पुलिस ने हीरोइन को अपने कब्जे में ले लिया है घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सर्च अभियान शुरू कर रही है। बता दें कि पाकिस्तान तस्कर ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में हेरोइन की तस्करी करते हैं।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस की किसान न्याय रैली के दौरान जिले भर में प्रदर्शन; कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमाझपटी 

स्थानीय तस्कर उन्हें एक लोकेशन भेजते हैं।और पाकिस्तानी तस्करी ड्रोन पर जीपीएस के द्वारा भारतीय सीमा में निर्धारित लोकेशन पर हेरोइन ड्राप करते हैं। तस्करी की गई हेरोइन को अधिकतर पंजाब के तस्कर ले जाते हैं और फिर बाद में अन्य राज्यों में सप्लाई किया जाता है।