- 29/03/2023
80 घायल: CG में भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत 80 घायल
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां बारातियों से भरी बस और ट्रक में आमने सामने की भिड़ंत हो गई है। हादसे में 1 की मौत हो गई है, वहीं 80 लोगों के घायल होने की खबर है।
हादसा बरपाली के पास का है। बताया जा रहा है कि जिले के पचरी गांव से बारात रायपुर के कुर्रा गई थी। शादी के बाद सभी वापस लौट रहे थे इसी दौरान हादसा हो गया। हादसे की खबर पुलिस को भी दी गई।
हादसे के बाद सभी घायलों को बिलाईगढ़ के स्वास्थ्य केन्द्र के अलावा, गिधौरी और कसडोल के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे में कई की हालत गंभीर है, माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
Also Read: कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया DA पर हुआ फैसला, जानें खुशखबरी मिली या झटका