- 06/11/2024
भीषण सड़क हादसा: DCM और ऑटो की जोरदार भिड़ंत, 10 लोगों की दर्दनाक मौत, चार घायल

उत्तरप्रदेश के बिलग्राम थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक डीसीएम और ऑटो में भीषण टक्कर हो गई। दुर्घटना में 10 लोगों की मौत गई। जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। खबर मिलते ही आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
बताया गया कि तेज रफ्तार डीसीएम ने सवारियों से भरे ऑटो में टक्कर मारी दी। हादसे में ऑटो सवार 10 लोगों की मौत हो गई। पुलिस राहत बचाव चूरू किया तो ऑटो से एक एक कर 14 लोगों को निकाला गया। एक ऑटो में 14 लोग कैसे बैठे थे इस पर भी सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा कि एक बाइक वाले को बचाने के चक्कर मे डीसीएम अनियंत्रित हुई और ऑटो से जा भिड़ी।