• 09/05/2024

तलाक से पहले पति ने की आत्महत्या, 7 पेज के सुसाइड नोट में बताई मौत की वजह… इलाके में फैली सनसनी

तलाक से पहले पति ने की आत्महत्या, 7 पेज के सुसाइड नोट में बताई मौत की वजह… इलाके में फैली सनसनी

छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक शख्स ने आत्महत्या कर ली। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान मृतक के पास से 7 पन्ने का सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें युवक ने आत्महत्या की वजह बताई है।

मामला भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र का है। 35 साल के सुमीत कुमार गिरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुमीत कुमार ने 7 पन्ने का सुसाइड नोट लिखा है। सुसाइड लेटर में मृतक ने लिखा है कि वह अपनी पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है।

पत्नी अपने बच्चों के साथ सेक्टर सिक्स स्थित मायके में निवासरत थी। सुसाइड नोट में मृतक ने बताया है कि उसकी पत्नी उसे अपने दोनों बच्चों से नहीं मिलने देती थी। जिसके चलते सुमित काफी दिनों से परेशान चल रहा था। सुमित अंबिकापुर में निजी कंपनी में जॉब करता था। वहीं पत्नी भी भिलाई में जॉब करती थी।