• 09/05/2024

व्यापमं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, एग्जाम की तारीखों में हुआ बदलाव

व्यापमं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, एग्जाम की तारीखों में हुआ बदलाव

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ व्यापमं ने कई परीक्षाओं की तारीख बदल दी है। व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने अलग अलग प्रवेश और पात्रता परिक्षाओं की परीक्षा तिथि में बदलाव किया है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए होने वाले इन परीक्षाओं की नई परीक्षा तिथि भी सीजी व्यापमं ने जारी कर दिए हैं।

इन परीक्षाओं की तारीख बदली 

पी.ए.टी / पी.व्ही.पी.टी., बीएससी (कृषि), बीएससी (उद्यानिकी), पशुपालन में डिप्लोमा और मत्स्यिकी विज्ञान में डिप्लोमा, प्री बी.ए. बी.एड. और प्री बी.एससी बी.एड. की परीक्षाएं 16 जून को होनी थी, लेकिन अब ये सभी परीक्षाएं 9 जून 2024 को आयोजित होगी।

नर्सिंग की परीक्षा 14 जुलाई को होगी

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने बी.एससी नर्सिंग 2024, पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2024 और एम.एस.सी. नर्सिंग-2024 की परीक्षा 07 जुलाई को निर्धारित की गई थी। लेकिन अब नर्सिंग की यह तीनों परीक्षाएं 14 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी।

इन परीक्षाओं की तिथि में बदलाव

  • पी.ई.टी-2024, प्री.एम.सी.ए.-2024 और पी.पी.एच.टी.-2024 की परीक्षा 13 जून 2024 को होगी।
  • पी.पी.टी. 2024, टीईटी-2024 पात्रता परीक्षा 23 जून 2024 को निर्धारित किया गया है।
  • प्री.बी.एड.-2024 और प्री.डी.एल.एड.-2024 की परीक्षा 30 जून को होगी।