- 30/10/2022
पति की हैवानियत आई सामने, पत्नी से अनबन हुई तो एक्सीडेंट के बहाने बुलाकर काट दिया कान
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जहां एक हैवान पति ने अपनी पत्नी का कान काट दिए और ससुर को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. फिलहाल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पूरी घटना जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मोहल्ला पन्नी टोला की है. बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गौरियाकला गांव के रहने वाले प्रभुदयाल ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपने दमाद पर आरोप लगाया है कि उसके और उसकी बेटी के साथ मारपीट की गई. साथ ही पति ने बेटी के कान काट दिए.
प्रभुदयाल ने बताया कि अपनी बेटी उर्मिला का विवाह साल 2009 में पंनीटोला इलाके के रहने वाले अमितके साथ किया था. अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी खूब दिया था. उसके बावजूद आए दिन दामाद बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया करता है. हालांकि, अभी कुछ महीने पहले ही लुधियाना में जाकर पत्नी व बच्चों को मारपीट कर भाग आया था.
उर्मिला अपने भाई के साथ लुधियाना में रह रही थी. इसी दौरान पति के घर से उर्मिला के पास फोन किया गया और एक्सीडेंट का बहाना बताकर हालत नाजुक बताई गई. उर्मिला यह खबर सुनकर अपने पिता के साथ आनन-फानन में ससुराल पहुंची. जहां पति ने अपनी पत्नी पर हमला कर दिया और अपने दांतो से पत्नी का बायां कान काट दिया. वहीं अपने ससुर को पीट-पीटकर लहुलूहान कर दिया.
फिलहाल पिता-बेटी को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. जहां से उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस ने सबूतों के मुताबिक कठोर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है.