• 30/10/2022

खांडे को एससी आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर बीजेपी के आदिवासी नेता आगबबूला, इस वजह से हैं नाराज, कहा- कांग्रेस अंग्रेजों की तरह काम कर रही

खांडे को एससी आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर बीजेपी के आदिवासी नेता आगबबूला, इस वजह से हैं नाराज, कहा- कांग्रेस अंग्रेजों की तरह काम कर रही

Follow us on Google News

कांग्रेस नेताओं को शनिवार को निगम मंडल और आयोग में पद दिए गए। जिसमें केपी खांडे को अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। बीजेपी के आदिवासी नेताओं ने खांडे को अऩुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध किया है। बीजीपी नेताओं का आऱोप है कि आदिवासियों के 32 फीसदी आरक्षण के विरोध में दायर की गई याचिकाओं में प्रमुख याचिकाकर्ता खांडे थे।

बीजेपी कार्यालय में आदिवासी नेता और पूर्व मंत्री केदार कश्यप, विक्रम उसेंडी, लता उसेंडी और विकास मरकाम ने प्रेस वार्ता ली। जिसमें उन्होंने प्रदेश की भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासियों के 32 फीसदी आरक्षण को अपास्त कराने में केपी खांडे की मुख्य भूमिका थी। जिसका इनाम भूपेश सरकार ने उन्हें अऩुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बना कर दिया। कांग्रेस सरकार अंग्रेजों की फूट डालो राज करो की नीति की तरह अऩुसूचित जाति और अऩुसूचित जनजाति को लड़ाने का कार्य कर रही है।

बीजेपी नेताओं ने आगे कहा कि भूपेश सरकार ने ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने का ड्राम किया और बाद में अपने करीबी कुणाल शुक्ला से हाईकोर्ट में स्टे लगवा दिया। बाद में कुणाल शुक्ला को भी इसी तरह पुरस्कृत करते हुए कबीर शोध पीठ का अध्यक्ष बना दिया।