• 15/09/2022

आज नहीं होगी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, जयराम रमेश ने कहा- मोदी सरकार कमर तोड़ महंगाई पर चुप क्यों है?

आज नहीं होगी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, जयराम रमेश ने कहा- मोदी सरकार कमर तोड़ महंगाई पर चुप क्यों है?

Follow us on Google News

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज नहीं निकाली जाएगी. कांग्रेस की इस यात्रा को आज गुरुवार को विश्राम दिया गया है. इसकी जानकारी कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट करके दी है. इस दौरान उन्होंने ने मोदी सरकार पर निशाना भी साधा है.

कांग्रेस संचार विभाग के  प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि 150 किलोमीटर पूरा करने के बाद आज 15 सितंबर भारत जोड़ो यात्रा के लिए आराम का दिन है. सभी भारत यात्री विश्राम करेंगे, अब तक के अनुभवों पर चर्चा करेंगे और आगे की यात्रा के लिए ख़ुद को तैयार करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा मनोबल ऊंचा है और हमारे संकल्प मज़बूत हैं. कल यात्रा फिर से शुरू होगी.

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि मोदी सरकार कमर तोड़ महंगाई पर चुप क्यों है? इनकी इसी चुप्पी को तुड़वाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा शुरू की गई है. इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट साझा किया है. इसके अनुसार थोक महंगाई लगातार 17वें महीने दहाई अंक पर बरकरार है. खाने पीने की चीजें महंगी हो गईं हैं.

गौरतलब है कि 3500 किलोमीटर की यात्रा के पहले दिन राहुल गांधी ने श्रीपेरंबदूर से शुरुआत की थी, वह यहां पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक पर एक प्रार्थना सभा में शामिल हुए थे. इसी जगह पर राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी.

इसे भी पढ़ें: सब-इंस्पेक्टर ने बंद कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या, SP ने दिए जांच के आदेश

इसे भी पढ़ें: बड़ा हादसा: ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की जोरदार भिड़ंत, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 35 घायल

इसे भी पढ़ें: बीमार मां की बेटे ने की बेरहमी से हत्या, पहले पीटा और जब बचने के लिए भागी तो दौड़ाकर पत्थर से कुचला

 

भरोसेमंद खबरों के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें और सीधे जुडें