- 15/09/2022
सब-इंस्पेक्टर ने बंद कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या, SP ने दिए जांच के आदेश


उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में एक सब-इंस्पेक्टर (Sub-Inspector) ने अपने बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पूरे मामले में जांच जारी है.
सब इंस्पेक्टर पूराकलंदर थाने में ओमकार नाथ एसएसआइ के पद पर तैनात थे. बताया जा रहा है ककि देर रात एसआई को ट्रांसफर होने की खबर मिली थी और सुबह उनका शव फासी के फंदे से लटकता हुआ मिला.
वहीं घटना को लेकर सिटी एसपी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि अयोध्या में एक सब-इंस्पेक्टर का शव उनके आवास पर मृत पाया गया. हमें सूचना मिली कि ओमकार नाथ द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है. वे एक किराए के मकान में रहते थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच की जा रही है.
बता दें कि सब इंस्पेक्टर ओमकार नाथ मूल रूप से संत कबीर नगर जिले के फुलवरिया, थाना बेलहर कला के रहने वाले थे. सब इंस्पेक्टर से निरीक्षक पद पर पदोन्नति मिलने के बाद रायबरेली से जुलाई माह में आने के बाद उनको पूराकलंदर में तैनाती मिली थी.
इसे भी पढ़े: बदमाशों का खूनी तांडव: आधा दर्जन जगहों पर बरसाई गोलियां, 1 की मौत 8 घायल, केंद्रीय मंत्री बोले- CM दें इस्तीफा
इसे भी पढ़े: पालघर जैसी घटना: भीड़ ने की 4 साधुओं की बेरहमी से पिटाई, जानिए क्या थी वजह…
इसे भी पढ़े: दोहरे हत्याकांड मामले में 28 साल बाद आया कोर्ट का फैसला,17 आरोपियों को एक साथ सुनाई गई उम्र कैद