• 09/06/2024

India vs Pakistan T20 World Cup-ब्लॉकबस्टर मुकाबले पर टिकी सबकी निगाहें.. बाबर सेना को धूल चटाएगी रोहित ब्रिगेड

India vs Pakistan T20 World Cup-ब्लॉकबस्टर मुकाबले पर टिकी सबकी निगाहें.. बाबर सेना को धूल चटाएगी रोहित ब्रिगेड

क्रिकेट के मैदान में भारत और पाकिस्तान आज ICC मेन T20 विश्व कप में आमने-सामने होंगे। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। यह ऐतिहासिक टूर्नामेंट पहली बार है जब यह आयोजन अमेरिका में आयोजित किया जा रहा है।

आज होने वाला भारत बनाम पाकिस्तान T20 विश्व कप मैच एडवरटाइजर्स के लिए एक बड़ा मुनाफा होने वाला है। टूर्नामेंट की शुरुआत भारत जीत से कर चुका है। 5 जून को खेले गए मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था। ऐसे में टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। वहीं पाकिस्तान की शुरुआत हार से हुई है। रोमांचक मुकाबले में अमेरिका ने पाकिस्तान को 5 रन से मात दी थी। ये मुकाबला सुपर ओवर तक गया था जिसमें अमेरिका ने शानदार जीत दर्ज की थी।

एक तरफ जहां टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम एक हार के बाद बैकफुट पर है। पाकिस्तानी के लिए ये मुकाबला करो या मरो की तरह है। टीम हर हाल में चाहेगी इस मुकाबले को अपने नाम करना।