• 22/03/2024

फिर आमने-सामने होंगे क्रिकेट के 2 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, जानिए कहां होगा मैच, टीम में कौन-कौन?

फिर आमने-सामने होंगे क्रिकेट के 2 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, जानिए कहां होगा मैच, टीम में कौन-कौन?

Follow us on Google News

22 मार्च यानी शुक्रवार से IPL का रोमांच शुरू हो रहा है. ये इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. ये हाईवोल्टेज मुकाबला आखिर कहां खेला जाएगा और दोनों टीम की पॉसिबल प्लेइंग 11 क्या हो सकती है, आपको बताते हैं.

कहां खेला जाएगा पहला मैच?

दो भारतीय क्रिकेट आइकन, विराट कोहली और एमएस धोनी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ब्लॉकबस्टर ओपनिंग मैच में आमने-सामने होने के लिए तैयार हैं. ये रोमांचक मुकाबला शुक्रवार रात 8 बजे से चेन्नई के प्रतिष्ठित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे चेपॉक के नाम से भी जाना जाता है.

हालांकि बुरी खबर ये भी है कि आईपीएल की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है. अब चेन्नई सुपर किंग्स की कमान रुतुराज गायकवाड़ के कंधों पर सौंपी गई है. अब तक CSK के सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले गायकवाड़ IPL में सीएसके टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. इधर, आरसीबी की कमान फाफ डु प्लेसिस के हाथों में ही होगी.

CSK का रिकॉर्ड शानदार

CSK की टीम IPL की सबसे सफल टीमों में से एक है. एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में CSK को 5 IPL का खिताब साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में दिलाए हैं.

आरसीबी का 2023 में परफॉर्मेंस

2023 में आरसीबी की टीम छठे स्थान पर रही थी, यानी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. वहीं साल 2022 में आरसीबी का प्रदर्शन लाजवाब था और टीम तीसरे नंबर पर फिनिश करने में कामयाब रही थी. इस बार टीम में कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसफ, लॉकी फर्ग्यूसन, टॉम करन, यश दयाल, मयंक डागर और स्वप्निल सिंह जैसे नए खिलाड़ी दिखाई देंगे.

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहले मुकाबले में रुतुराज गायकवाड के साथ रचिन रवींद्र पारी की शुरूआत करते नजर आ सकते है. तीन नंबर पर अजिंक्य रहाणे का खेलना तय है. ऑलराउंडर के तौर पर डेरिल मिचेल, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा का स्थान लगभग पक्का सा लग रहा है. एमएस धोनी छह या फिर 7 पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. इसके बाद शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और महेश तीक्षणा की भी जगह प्लेइंग इलेवन में करीब करीब तय मानी जा रही है.

RCB में ये खिलाड़ी पलटेंगे मैच?

आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में कप्तान फॉफ डुप्लेसिस और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पारी की शुरूआत करने के लिए मैदान में नजर आ सकते है. तीसरे नंबर पर रजत पाटीदार, चौथे पर ग्लेन मैक्सवेल और इसके बाद कैमरन ग्रीन खेलते नजर आ सकते है. वहीं, महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक का भी खेलना लगभग तय है. अल्जारी जोसफ, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप गेंदबाजी की कमान संभालते नजर आ सकते हैं.

CSK की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन:

रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महेश तीक्षाना

इम्पैक्ट प्लेयर: समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान

RCB की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन:

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज.

इम्पैक्ट प्लेयर: अनुज रावत, आकाश दीप