- 05/07/2024
भारत Vs साउथ अफ्रीका विमेंस T-20 मुकाबला, हरमनप्रीत के हाथ इंडिया की कप्तानी, वनडे में भारतीय टीम ने किया था क्लीन स्वीप
भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच शुक्रवार को तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला चेन्नई के एम.चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
India और दक्षिण South Africa की महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत आज से होने वाली है। इस मैच में भारत की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी तो वहीं, लौरा वोल्वार्ड्ट दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करती हुए नजर आएंगी।टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर चुकी है, जबकि एकमात्र टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से धूल चटा चुकी है।
India और South Africa की महिला क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 16 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 9 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दक्षिण अफ्रीका 5 मैच जीत पाई है। इन दोनों टीमों के बीत 2 मैच बेनतीजा रहे हैं।भारतीय सरजमीं पर इन दोनों टीमों के बीच कुल 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हुए हैं। इसमें से भारत ने 5 और दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 3 में जीत हासिल की है।