• 17/09/2022

रायपुर में होने जा रहा इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट, भारत समेत 15 देशों के खिलाड़ी होंगे शामिल

रायपुर में होने जा रहा इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट, भारत समेत 15 देशों के खिलाड़ी होंगे शामिल

Follow us on Google News

राजधानी रायपुर में इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में 15 देशों के 500 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे. इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को सीएम भूपेश बघेल ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. यह टूर्नामेंट 19 से 28 सितंबर तक होगा. टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल 18 सितंबर को करेंगे.

इस टूर्नामेंट में भारत, अमेरिका, यूक्रेन, जॉर्जिया, रूस, कजाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, मंगोलिया, पोलैंड, वियतनाम, कोलंबिया, ईरान, जिंबाब्वे और नेपाल के खिलाड़ी शामिल होंगे.

इस टूर्नामेंट में 16 ग्रैंड मास्टर, 27 इंटरनेशनल मास्टर, 3 वीमेन ग्रैंडमास्टर, 11 वीमेन इंटरनेशनल मास्टर, 14 फीडे मास्टर, 375 इंटरनेशनल रेटेड प्लेयर्स मास्टर सहित  500 देशी-विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे.

टूर्नामेंट रायपुर अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वाधान में  आयोजित किया जा रहा है. मास्टर वर्ग की  स्पर्धा राजधानी के होटल ग्रैंड इंपीरिया में रोजाना दोपहर 3 बजे से होगी. जबकि चैलेन्जर्स वर्ग का मुकबला वीआईपी रोड स्थित शगुन फॉर्म में होगी.

बता दें कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने इस शतरंज टूर्नामेंट के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में बताया कि विजेता ट्रॉफी के अलावा 35 लाख रुपए का पुरस्कार भी दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके  सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि देश-विदेश से आने वाले सभी खिलाड़ियों, अतिथियों का छत्तीसगढ़ में स्वागत है.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: दिव्यांग के साथ ये कैसा सलूक, ट्राइसाइकिल मांगने पहुंचा था कलेक्टर कार्यालय, तिरंगा थामे युवक को घसीटकर निकाला

इसे भी पढ़ें: PM मोदी के जन्मदिन पर रेस्टोरेंट का ऑफर, ’56 इंच की थाली’ 40 मिनट में खाने पर मिलेगा लाखों इनाम

इसे भी पढ़ें: शर्मनाक: देश के वर्ल्ड क्लास स्टेशन पर तड़पती रही गर्भवती, मदद की बजाय लोग बनाते रहे वीडियो