• 17/09/2022

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा स्वाइन फ्लू, CM भूपेश ने स्वास्थ्य सचिव को दिए अहम निर्देश

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा स्वाइन फ्लू, CM भूपेश ने स्वास्थ्य सचिव को दिए अहम निर्देश

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वाइन फ्लू के मामलों में इजाफे को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिए हैं. उन्होंने अन्य बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम के लिए भी तैयारी रखने के लिए निर्देश दिए हैं.

सीएम भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य सचिव को स्वाइन फ्लू समीक्षा कर बैठक लेने के निर्देश दिए हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में आवश्यक तैयारी रखी जाए.

क्या है स्वाइन फ्लू

स्वाइन फ्लू एक वायरल इंफेक्शन है, जो मूल रूप से सूअरों से मनुष्यों में फैला. स्वाइन फ्लू एच1एन1 इन्फ्लूएंजा एक तरह का वायरस है. यह वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल सकता है. नियमित इन्फ्लूएंजा और स्वाइन फ्लू के लक्षण बहुत मिलते-जुलते हैं.

गर्मी और मानसून के मौसम में स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ जाते हैं. इस बीमारी से बचाव के लिए कई वैक्सीन हैं, साथ ही इलाज के लिए कई तरह के एंटीवायरल उपचार भी मौजूद हैं. इसके अलावा हाइजीन का ख्याल रखकर और सर्जिकल मास्क पहनकर स्वाइन फ्लू से बचा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: दिव्यांग के साथ ये कैसा सलूक, ट्राइसाइकिल मांगने पहुंचा था कलेक्टर कार्यालय, तिरंगा थामे युवक को घसीटकर निकाला

इसे भी पढ़ें: PM मोदी के जन्मदिन पर रेस्टोरेंट का ऑफर, ’56 इंच की थाली’ 40 मिनट में खाने पर मिलेगा लाखों इनाम

इसे भी पढ़ें: शर्मनाक: देश के वर्ल्ड क्लास स्टेशन पर तड़पती रही गर्भवती, मदद की बजाय लोग बनाते रहे वीडियो