• 24/11/2022

200 करोड़ रुपए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज कोर्ट में हुईं पेश, अदालत ने 12 दिसंबर तक टाली सुनवाई

200 करोड़ रुपए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज कोर्ट में हुईं पेश, अदालत ने 12 दिसंबर तक टाली सुनवाई

Follow us on Google News

सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट पेश हुईं. कोर्ट ने फर्नांडीज पर लगे आरोपों पर सुनवाई 12 दिसंबर के लिए टाल दी है. मामले में कोर्ट ने अगली तारीख 12 दिसंबर तय कर दी.

दरअसल, गुरुवार 24 नवम्बर को एक बार फिर जैकलीन फर्नांडीज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं थीं. गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग केस में अभिनेत्री को मिली जमानत पर सुनवाई होने वाली थी. 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को कोर्ट ने 15 नवंबर को 2 लाख रुपए के निजी मुचलके और इतनी ही राशि में एक जमानतदार पेश करने की शर्त पर जमानत दी थी.

इसे भी पढ़ें: मोहाली MMS जैसा कांड: यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट ने गर्ल्स वॉशरूम में लगाया हिडन कैमरा, मोबाइल में मिले लड़कियों के 1200 न्यूड वीडियो-फोटो

गौरतलब है कि ईडी ने उनकी जमानत का विरोध करते हुए कोर्ट में दलील दी थी. जिसमें कहा गया था कि हमने अपने पूरे जीवन में 50 लाख रुपये नकद नहीं देखे हैं, लेकिन जैकलीन ने मौज-मस्ती के लिए 7.14 करोड़ रुपये उड़ा दिए. उन्होंने बचने के लिए हर संभव कोशिश की है, क्योंकि उसके पास पर्याप्त पैसा है.

इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर: मंत्री कवासी लखमा का बड़ा ऐलान, छोड़ दूंगा राजनीति.. जानिए क्यों 

जिसके बाद कोर्ट ने जांच एजेंसी से सवाल किया था कि एक्ट्रेस को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. कोर्ट ने कहा कि आपने एलओसी जारी करने के बावजूद अभी तक जैकलीन को गिरफ्तार क्यों नहीं किया? अन्य आरोपी जेल में हैं. आपने पिक एंड चूज पॉलिसी क्यों अपनाई?

इसे भी पढ़ें: ‘राम नाम जपना, पराया लीडर अपना…’, विधायकों के खरीद-फरोख्त मामले में BJP पर हमलावर हुईं ये नेता…