- 06/06/2024
एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को मारा थप्पड़, आरोपी सुरक्षाकर्मी की दलील – बीजेपी सांसद ने गलत बयान दिए
हिमाचल प्रदेश की मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारा गया। सुरक्षा में तैनात CISF की महिला जवान ने कंगना को थप्पड़ जड़ा। कंगना ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि सिक्योरिटी चेक के दौरान उनसे बदसलूकी की गई। उन्हें गालियां दी गई।
दरअसल, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना के साथ बदसलूकी का आरोप है। कंगना रनौत का कहना है कि जब वो सिक्योरिटी चेक के लिए पहुंची, तब महिला CISF की कांस्टेबल ने उन्हें गालियां दी। उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। कंगना ने कहा कि मैं फिलहाल सुरक्षित हूं। कंगना का आरोप है कि कांग्रेस के इशारे पर उन्हें थप्पड़ मारा गया है।
इधर, महिला कांस्टेबल ने थप्पड़ कांड पर सफाई दी। उनका कहना है कि पंजाब आंदोलन को लेकर कंगना ने जो बयान दिए वह बहुत गलत है। आंदोलन में उनकी मां भी शामिल रही है। मामले को लेकर अब चिराग पासवान ने जल्द से जल्द जांच की मांग की है।