• 26/01/2024

नीतीश का खेल बिगाड़ने लालू बिछाने लगे बिसात, CM बनने का तेजस्वी का सपना होगा पूरा?

नीतीश का खेल बिगाड़ने लालू बिछाने लगे बिसात, CM बनने का तेजस्वी का सपना होगा पूरा?

Follow us on Google News

बिहार में सियासी उठापटक का खेल जारी है। नीतीश कुमार वापस एनडीए में शामिल हो सकते हैं। खबरों के मुताबिक 28  जनवरी को नीतीश 9 वीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। सत्ता परिवर्तन की अटकलों के बीच आरजेडी हाईकमान सीएम नीतीश कुमार को मनाने में लगी हुई है। इसके साथ ही आरजेडी नीतीश कुमार को उन्हीं के खेल में मात देने की कवायद में भी लग गई है।

बिहार में जारी घटनाक्रम के बीच आरजेडी ने 28 जनवरी को पटना में होने वाली महाराणा प्रताप रैली सहित अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही पार्टी ने सभी विधायकों को पटना आने का फरमान जारी कर दिया है। आरजेडी राज्य में सरकार बनाने के लिए उस जादुई आंकड़े को जुटाने में लग गई है। आरजेडी को बिहार में सरकार बनाने के लिए 122 विधायकों की जरुरत है। अभी कांग्रेस और लेफ्ट को मिलाकर आरजेडी के पास 114 विधायक हैं। ऐसे में उसे 8 और विधायकों की जरुरत है।

सूत्रों के मुताबिक जादुई आंकड़े को पाने के लिए आरजेडी ने हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) से संपर्क किया है। हम के 4 विधायक हैं। आरजेडी ने हम के राष्ट्रीय जीतनराम मांझी के बेटे संतोष मांझी से संपर्क कर उन्हें डप्टी सीएम के पद का ऑफर दिया है। संतोष माझी ने कुछ महीने पहले ही महागठबंधन की सरकार में मंत्री पद छोड़ा है। हालांकि संतोष मांडी ने मीडिया से बात करते हुए इससे इंकार किया है। उन्होंने कहा कि हम जहां हैं वहीं रहेंगे। हमारे पास ऐसा कोई फोन नहीं आया।

मांझी की हम पार्टी अगर साथ आ जाती है तो आरजेडी को सरकार बनाने के लिए महज 4 और विधायकों की जरुरत पड़ेगी। सूत्रों के मुताबिक आरजेडी एआईएमआईएम के एक विधायक और एक निर्दलीय विधायक के साथ ही नीतीश की पार्टी जेडीयू के असंतुष्टों से संपर्क करना शुरु कर दिया है।