• 26/01/2024

नीतीश का NDA में जाना तय! बीजेपी के साथ नई सरकार का फार्मूला भी तय, इस दिन होगा शपथ ग्रहण

नीतीश का NDA में जाना तय! बीजेपी के साथ नई सरकार का फार्मूला भी तय, इस दिन होगा शपथ ग्रहण

Follow us on Google News

बिहार की सियासी फिजा गरमाई हुई है। आरजेडी से तनातनी के बीच नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए गठबंधन में शामिल होने जा रहे हैं, ऐसी खबरे सियासी गलियारों से उठ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार एनडीए के साथ सरकार जल्दी ही सरकार बनाने जा रहे हैं। इसके लिए फार्मूला भी तय हो गया है।

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अपने पहले के रुख में नरमी लाते हुए नीतीश को राज्य की कमान देने पर राजी हो गई है। सूबे में पुराने फार्मूले के तहत ही नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री होंगे, वहीं बीजेपी से दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे। जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है, उसके मुताबिक नीतीश कुमार 28 जनवरी को बिहार के नए मुख्यमंत्री के रुप में फिर से शपथ ले सकते हैं।

लोकसभा के साथ होंगे विधानसभा के चुनाव

इन सबके बीच एक खबर यह भी आ रही है कि आरजेडी से नाराज चल रहे नीतीश कुमार राज्यपाल से जल्दी मुलाकात कर सकते हैं। इस मुलाकात में नीतीश विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर सकते हैं। जिसके बाद लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी कराए जा सकते हैं।

बिहार के बीजेपी नेता बदले सुर के साथ नीतीश कुमार को गले लगाने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। सुशील मोदी का बयान आया है। उन्होंने कहा कि दरवाजे वक्त के हिसाब से खुल सकते हैं। दरवाजा बंद होता है तो खुलता भी है।

नड्डा ने टाला दौरा

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर कमान अपने हाथ में ले लिए हैं। देर रात उनकी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात हुई। जिसके बाद नड्डा ने अपना केरल दौरा टाल दिया है।