• 28/05/2024

लॉरेंस बिश्नोई गैंग को गृह मंत्री की दो टूक, कहा- छत्तीसगढ़ में ऐसे आपराधिक तत्व बर्दाश्त नहीं

लॉरेंस बिश्नोई गैंग को गृह मंत्री की दो टूक, कहा- छत्तीसगढ़ में ऐसे आपराधिक तत्व बर्दाश्त नहीं

Follow us on Google News

अपराध की दुनिया में लॉरेंस बिश्नोई गैंग कुख्यात है। अब इसके गुर्गों ने छत्तीसगढ़ में भी दस्तक दे दी है। रायपुर और रायगढ़ के कारोबारी को मारने के लिए सुपारी देने की जानकारी सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने है कि ऐसे लोगों को ठोक देंगे। इसी के साथ प्रदेश में सियासत भी शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ में दो बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में पहुंचे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे पकड़े गए हैं।

पुलिस को शूटर्स से कई अहम सुराग भी मिले हैं। बताया जाता है कि शूटर रायपुर और रायगढ़ में कारोबारियों से प्रोटेक्शन मनी मांग रहे थे। लंबे समय से दोनों कारोबारियों से प्रोटेक्शन मनी की मांग की जा रही थी। अब चार शूटर को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है।इस बीच उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस मामले में दो टूक लहजे में कहा कि लॉरेंस बिश्नोई हो या फॉरेंस बिश्नोई…छत्तीसगढ़ में ऐसे आपराधिक तत्व बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे

छत्तीसगढ़ में अब तक अपराधियों के इंटरनेशनल गैंग की धमक नजर नहीं आती थी। लेकिन पहली बार लॉरेंस गैंग और अमन साव गैंग के शूटर पकड़े गए हैं।