• 29/09/2022

कुम्हारी हत्याकांड पर नेता प्रतिपक्ष ने खड़े किए कानून व्यवस्था पर सवाल, कहा- क्या सरकार बंसी बजा रही है?

कुम्हारी हत्याकांड पर नेता प्रतिपक्ष ने खड़े किए कानून व्यवस्था पर सवाल, कहा- क्या सरकार बंसी बजा रही है?

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के दुर्ग के कुम्हारी में पति-पत्नी समेत दो बच्चों की निर्मम हत्या के मामले में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सरकार पर सवाल उठाए हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कुम्हारी में सामूहिक नरसंहार कानून व्यवस्था का आइना है. उन्होंने कहा कि जनता का दिल जल रहा है और सरकार बंसी बजा रही है.

दरअसल, दुर्ग के कुम्हारी के कपसदा गांव में गुरुवार को पति-पत्नि समेत दो बच्चों की अज्ञात ने निर्मम हत्या कर दी गई. गांव में पूनाराम टंडन की बाड़ी है. वहां ओडिशा के बलांगीर से आकर 34 वर्षीय भोलानाथ यादव अपने परिवार सहित रहता था. भोला की पत्नी नैना व उसके 7 और 12 साल के दो बच्चे मुक्ता और प्रमोद भी साथ ही रहते थे. ये परिवार बाड़ी में ही बने मकान में रहता था.

बताया जा रहा है कि बुधवार-गुरुवार देर रात को अज्ञात व्यक्तियों ने पति-पत्नि औऱ दोनों बच्चों की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी. सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो गांव में सनसनी फैल गई. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी.

वहीं इस पूरी घटना पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भूपेश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कुम्हारी सामूहिक नरसंहार कानून व्यवस्था का आइना है. जनता का दिल जल रहा है और सरकार बंसी बजा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू इस शीशे में अपनी सरकार का विद्रूप चेहरा देख लें.

नारायण चंदेल ने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था और स्मार्ट पुलिसिंग का राग सुनाते नहीं थकने वाले मुख्यमंत्री, गृहमंत्री के गृह जिले में ही कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है.  जिनसे अपने घर की व्यवस्था नहीं संभल रही, वे प्रदेश की कानून व्यवस्था क्या खाक संभालेंगे.

घटना पर SP अभिषेक पल्लव ने कहा कि भिलाई में एक परिवार के 4 सदस्यों की हत्या का मामला सामने आया. कुल्हाड़ी को बरामद किया गया है. कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या की गई है. जिसने भी किया है वो घर की संरचना को जानता है. प्रथम दृष्टया भाई के ऊपर शक है. मामले में जांच जारी है.