• 29/09/2022

अशोक गहलोत नहीं लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, सोनिया गांधी से मांगी माफी, CM बने रहने पर सस्पेंस बरकरार

अशोक गहलोत नहीं लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, सोनिया गांधी से मांगी माफी, CM बने रहने पर सस्पेंस बरकरार

Follow us on Google News

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बैठक खत्म हो गई है. मीटिंग के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि वे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेंगे. गहलोत की यह बैठक सोनिया गांधी के साथ करीब डेढ़ घंटे तक चली. जिसके बाद पूरी पिक्चर साफ हो गई.

अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कहा कि मैं कोच्चि में राहुल गांधी से मिला और उनसे कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ने का अनुरोध किया. जब उन्होंने स्वीकार नहीं किया तो मैंने कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगा लेकिन अब उस घटना (राजस्थान राजनीतिक संकट) के बाद मैंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.

गहलोत ने यह भी कहा कि सोनिया गांधी के साथ बैठकर मैंने बात की है. मैंने हमेशा वफादार सिपाही के रूप में काम किया है.. विधायक दल की बैठक के दिन हुई घटना ने सबको हिलाकर रख दिया. ऐसा लगा जैसे कि मैं मुख्यमंत्री बना रहना चाहता हूं, इसलिए मैंने उनसे माफी मांगी है.

अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में दो दिन पहले जो कुछ भी हुआ उसके लिए मैंने सोनिया गांधी से मांफी मांगी है. मैं राजस्थान का मुख्यमंत्री हूं इसलिए अपनी नैतिकता के आधार पर माफी मांगी है. हालांकि राजस्थान में जो कुछ भी हुआ उसमें मेरा कोई हाथ नहीं है.