- 26/06/2024
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, इनपुट पर मिली जानकारी; दो आतंकियों को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों (Jammu Kashmir News) के बीच मुठभेड़ की खबरें जारी हैं। साथ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया है।
बताया जाता है कि गुंडोज इलाके में कोटा टॉप के पास सिन्नू जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। उन्हें सिन्नू के जगलों में आतंकियों के होने की जानकारी मिली थी, जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया था।सर्च ऑपरेशन के दौरान ही आतंकियों ने अचानक सेना पर गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसके बाद मौके पर मुठभेड़ शुरू हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। जम्मू कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों की ओर से अभी सर्च अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, 11 जून को देर रात डोडा के भद्रवाह तहसील के छत्रगलां में आंतकवादियों ने अचानक नाका पार्टी पर हमला बोल दिया था।
इसे भी पढ़ें: आरंग माॅब लीचिंग मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, अब तक हिरासत में चार
आतंकियों ने नाका पार्टी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं। इसके बाद आतंकियों की सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई थी। वहीं, रात के अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भाग निकले थे।
इस हमले में सेना के पांच सवान सहित एक एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) घायल हुए थे। जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।