- 05/08/2024
लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश ! शादी के बाद नगदी और जेवर लेकर हो गई थी नौ दो ग्यारह


मध्य प्रदेश में लुटेरी दुल्हन गिरोह पकड़ा गया है। पुलिस ने दुल्हन सहित पूरे गिरोह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दुल्हन के अलावा उसके माता-पिता, बुआ और मुंह बोला मामा शामिल है। गैंग के लोग कई लड़कों को अपना शिकार बना चुके हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने जेवरात और नकदी भी जब्त की है।
मामला हरदा शहर के श्यामानगर का है। जहां के निवासी ने जून महीने में ही देवास जिले के खातेगांव की युवती से शादी की थी, लेकिन दुल्हन पांच दिनों में ही एक लाख रुपए नकद और 90 हजार रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गई थी। पीड़ित युवक ने जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी।
इसे भी पढ़ें: आंदोलन की आग के बीच बड़ा तख्तापलट, इस देश की प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा, सेना संभाली सत्ता की कमान
जब हरदा पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो मामला उजागर हुआ। पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि पूरा परिवार मिलकर ठगी का काम करता है।